Shocking Viral Video: यूपी में वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में बुजुर्ग को पीटने का मामला (Old Man Beating) सामने आया है. दीपू प्रजापति (Deepu Prajapati) ने अपनी ही बुजुर्ग मौसी को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया.
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
आपको बताया जा रहा है कि पीड़िता अपनी बीमार बहन को देखने पहुंची थी. सीसीटीवी वीडियो (cctv video) सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
#दर्दनाक…
यूपी में वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में दीपू प्रजापति नामक दरिंदे ने अपनी ही बुजुर्ग मौसी को लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा। बीमार बहन को देखने पहुँची थी पीड़िता। सीसीटीवी में कैद वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार। pic.twitter.com/CYQYQsgGLl— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) January 18, 2023