Shocking Viral Video: इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चलती मेट्रो में बिस्तर बिछाकर सोता दिख रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग शख्स की हरकत देखकर हैरान हैं। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं। हालांकि यह वीडियो न्यूयॉर्क शहर के अंडरग्राउंड मेट्रो में शूट किया गया है।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
हाल ही में सामने आए इन वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में एक शख्स अचानक आता है और बिस्तर बिछा कर सो जाता है। इस दौरान सभी यात्री शख्स को देखते रह जाते हैं।
वायरल वीडियो न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रो का है, जहां एक शख्स टेम्परेरी बेड पर सोता नजर आ रहा है। क्लिप में दिख रहे शख्स का नाम प्रिंस जी है। उसने इस क्लिप को अपने आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर पोस्ट किया है। वायरल वीडियो को अब तक लगभग 5 लाख बार देखा जा चुका है।
वीडियो में प्रिंस मेट्रो में अपना टेम्परेरी बेड तैयार करता है और फिर शांति से सो जाता है। उसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे यह बेहद ही सामान्य बात है। इस दौरान मेट्रो में बैठे दूसरे यात्री बेहद हैरान नजर आ रहा है। ऐसे में कई लोग इस मूर्खतापूर्ण व्यवहार के लिए शख्स को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।