Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Shraddha Das Birthday Special: एक्ट्रेस नहीं बल्कि पत्रकार बनना चाहतीं थी श्रद्धा दास, ऐसे बदली किस्मत

Shraddha Das Birthday Special: एक्ट्रेस नहीं बल्कि पत्रकार बनना चाहतीं थी श्रद्धा दास, ऐसे बदली किस्मत

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Shraddha Das Birthday Special: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा दास (Shraddha Das) अपना 36 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. श्रद्धा दास (Shraddha Das) का जन्म 4 मार्च 1987 के दिन मुंबई में हुआ था. आपको जान कर आश्चर्य होगा कि श्रद्धा (Shraddha Das) जिंदगी में पत्रकार बनना चाहती थीं. लेकिन  किस्मत उन्हें बॉलीवुड के गलियारों में खींच लाई. आइए जानते हैं उनके कुछ किस्से.

पढ़ें :- 'बन मस्का' की प्लेट का लुफ्त उठाती दिखी Kajol, तस्वीर शेयर कर बोली- पोस्ट करना भूल गई...

हालांकि, वह बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. श्रद्धा (Shraddha Das) करीब 40 फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं. उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि श्रद्धा (Shraddha Das) ने सिल्वर स्क्रीन में बोल्डनेस का जलवा जमकर दिखाया. हालांकि, उन्हें वह मुकाम नहीं मिला, जिसकी वह तलबगार थीं.

वह ग्रेट ग्रैंड मस्ती, दिल तो बच्चा है जी, आर्य 2, सनम तेरी कसम और लाहौर आदि बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

पढ़ें :- Mahabharat Re-Telecast : बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' सीरियल कब और कहां देखें ? जानें पूरी डिटेल

गौर करने वाली बात यह है कि श्रद्धा (Shraddha Das) ने मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक किया था. इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘सिद्धु फ्रॉम सिकाकूलम’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की.

बता दें कि सोनू निगम पर निशाना साधने की वजह से श्रद्धा (Shraddha Das) विवादों में भी घिर चुकी हैं. दरअसल, सोनू निगम ने अजान को लेकर बयान दिया था, जिस पर श्रद्धा (Shraddha Das) ने पलटवार किया. हालांकि, कुछ समय बाद अभिनेत्री ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.

पढ़ें :- Ranveer Singh deleted his wedding photos: आखिर क्यों रणवीर सिंह ने डिलीट की शादी की सारी फोटो, जाने वजह
Advertisement