Shri Krishna Janmashtami Status 2022: हर कोई चाहता है कि वह कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस 2022 (Krishna Janmashtami Status 2022) डाउनलोड करें और श्री कृष्ण जन्माष्टमी न्यू स्टेटस को सोशल मीडिया पर अपलोड करके अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रेमियों को खास तरीके से बधाई दें।
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
अगर आप भी हैप्पी जन्माष्टमी व्हाट्सएप स्टेटस लव रोमांटिक फॉर जीएफ बीएफ हसबैंड वाइफ कृष्णा जन्माष्टमी स्टेटस फॉर फ्रेंड्स फैमिली रिलेटिव्स की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि हम यहां इस साल का लेटेस्ट ट्रेंडिंग श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्हाट्सएप स्टेटस 2022 (trending shree krishna janmashtami whatsapp status 2022) लेकर आए हैं।
Janmashtami Special
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये
आपखुशियों के दीप जलाएँ
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ
हर संकट दूर हो जाए
Janmashtami Special
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा.
Janmashtami Special
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
पढ़ें :- Gautam Adani Gitapress Trust Board Meeting : गीताप्रेस के कार्यों में सहभाग करेगा अदाणी समूह, गौतम अदाणी ने ट्रस्ट बोर्ड के साथ बनाई योजनाएं
Janmashtami Special
कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धामहै
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है.
Janmashtami Special
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पुजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमीमनाये.
Janmashtami Special
माखन खावे, शोर मचावे
गोपियों के संग रास रचावे
मुरली बजाके मन हर्षाये
मेरो नटखट नन्द गोपाल .
Janmashtami Special
राधा की चाहत है, कृष्ण उसके दिल की विरासत है
कृष्ण चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.
Janmashtami Special
बंसी बजाकर सबको है नचाया
माखन चुराकर भी खूब है खाया
जिसने दुनिया को खुशी से जीना सिखाया
उस कान्हा के जन्मदिन का त्यौहार है आया.
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025: एप्पल उत्तराधिकारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी कुंभ में करेंगी कल्पवास, स्वामी कैलाशानंद ने नाम रखा कमला
Janmashtami Specia
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायणवासुदेवा
एक मात स्वामी सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा.
Janmashtami Special
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी.
Janmashtami Special
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए. ऐसी नज़र
कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया, कि आप को याद करूँ,और आपके दर्शन हो जाए.
Janmashtami Special
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है.
Janmashtami Special
कन्हिया की महिमा
कन्हिया का प्यार, कन्हिया में श्रद्धा
कन्हिया से संसार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
Janmashtami Special
माखन का कटोरा
मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति पर ना करें इन चीजों का दान , इस दिन शुभ नहीं माना जाता
Janmashtami Special
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है..
Janmashtami Special
प्यार मे कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.
Janmashtami Special
तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा
किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा.
Janmashtami Special
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था
जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी
जिसे कभी न देखा था उसने, उससे मिलने को व्याकुल होने लगी..
Janmashtami Special
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है..
Janmashtami Special
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न है कोई
जाके सिर मोर मुकुट है हैं मेरे प्रभु सोई.
Janmashtami Special
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये
आप खुशियों के दीप जलाएँ
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए.
पढ़ें :- Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करना लाभकारी, स्नान दान के लिए मिलेगा बस इतना समय
Janmashtami Special
एक तरफ साँवले कृष्ण
दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.
Janmashtami Special
राधे जी का प्रेम
मुरली की मिठास
माखन का स्वाद
गोपियों का रास
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास। . ..
Janmashtami Special
राधा की चाहत है कृष्णा
उनके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी यही कहती है ” राधे – कृष्णा