Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Shubh Muhurat Chaitra 2022 : चैत्र माह के शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य होता है सिद्ध, तिथि् के बारे में जानिए

Shubh Muhurat Chaitra 2022 : चैत्र माह के शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य होता है सिद्ध, तिथि् के बारे में जानिए

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shubh Muhurat Chaitra 2022 : चैत्र के महीने से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है।जिसे संवत्सर कहा जाता है। हिंदू धर्म में चैत्र मास को बहुत पवित्र माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार,सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से ही सृष्टि की रचना आरंभ की थी। वहीं सतयुग की शुरुआत भी चैत्र माह से मानी जाती है। चैत्र माह की शुरुआत 18 मार्च से हो चुकी है और इसका समापन 16 अप्रैल को होगा।चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 02 अप्रैल से हो रहा है। इस माह में मांगलिक कार्य करने के लिए अनेक लाभकारी शुभ मुहूर्त है। आइये जानते है मांगलिक कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में।

पढ़ें :- 09 मई 2024 का राशिफलः आर्थिक मामलों के हिसाब से इन राशियों का दिन शुभ रहेगा

विवाह
यदि चैत्र माह में विवाह की सोच रहे हैं तो 15 अप्रैल से 16 अप्रैल ये दोनों तारीखें विवाह के लिए शुभ हैं।

खरीदारी
यदि आप चैत्र माह में कोई विशेष खरीदारी, भूमि ,भवन,वाहन आदि की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में 1, 2, 6, 7, 11, 12 इन 6 तारीख खरीदारी के लिए अच्छी हैं।

मुंडन
यदि आप मुंडन करवाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आम 20 अप्रैल को मुंडन करवा सकते हैं। यानी चैत्र माह में मुंडन का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। ऐसे मैं आपको 1 महीने तक इंतजार करना होगा।

गृह प्रवेश
यदि आप नवनिर्मित गृह में प्रवेश के बारे में सोच रहे हैं तो 26 मार्च को गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त है। वहीं शुभ समय रात 8:06 से अगले दिन सुबह 6:18 तक है।

पढ़ें :- Jyestha month 2024 : ज्येष्ठ माह में हनुमानजी की विशेष पूजा होती है, जानें बड़े मंगल क्या करना चाहिए दान

उपनयन संस्कार
यदि आप जनेऊ मुहूर्त या उपन्यास संस्कार के बारे में सोच रहे हैं तो 3 अप्रैल, 6 अप्रैल और 11 अप्रैल यह तीनों दिन बेहद ही शुभ हैं।

Advertisement