Shubman Gill Records: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज समाप्त हो गयी है। इस सीरीज को भारत ने 3—0 से जीत लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल का बल्ला खूब चला। आखिरी मैच में उन्होंने 112 रन की शानदार पारी खेली। पिछली चार वनडे पारियों में यह गिल का तीसरा शतक था।
पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई
इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 208 रन बनाए थे। आखिरी मुकाबले के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया है। इस दौरान सामने आया कि शुभमन गिल के पिता ने उनकी छोटी पारियों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि कभी बड़ी पारी खेलोगे या नहीं?
इसके बाद द्रविड़ ने शुभमन गिल से कहा कि पिछले एक महीने में जो किया, आपने वाकई में रनों की बारिश की है। आपके पिता को आप पर गर्व होगा। इस पर शुभमन गिल ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मेरे पिता इस मैच को लेकर बहुत ज्यादा खुशी होंगे। वह चाह रहे होंगे कि मैं शतक लगाने के बाद भी क्रीज पर रहकर अच्छी बल्लेबाजी करूं और वनडे में दूसरा दोहरा शतक लगाने की कोशिश करूं।