Siddharth Shukla: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन के बाद उनके करीबियों को बड़ा झटका लगा है। अभिनेता के निधन के बाद उनके कई करीबी सदमें हैं। उनको अभी भी अपने प्रिय अभिनेता को खोने पर विश्वास नहीं हो रहा है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
इन सबके बीच उनके सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) के परिवार का पहली बार बयान सामने आया है और सभी से उनकी प्राइवेसी को बनाए रखने का निवेदन किया है। सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) के परिवार की आरे से कहा गया है कि, सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) की इस यात्रा में हिस्सा होने वाले हर किसी का हार्दिक आभार, बिना किसी शर्त के उसे इतना प्यार दिया।
निश्चित रूप से यह इसका अंत नहीं है। वह अब हमेशा हमारे दिलों में है। इसके साथ ही परिवार की तरफ से कहा गया है कि सिद्धार्थ ने हमेशा प्राइवेसी की कद्र कीक है। ऐसे में हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को शो की इस घड़ी में प्राइवेसी दें।
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की संवेदनशीलता और सहानुभूति के लिए हम उनका खास धन्यवाद करते हैं। वे हमारी सुरक्षा के लिए हर एक पल खड़े रहे। कृपया उसे अपनी यादों और प्रार्थनाओं में याद रखिए। ओम शांति- शुक्ला परिवार।