Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Siddharth Shukla का आखिरी गाना अधूरा इस दिन होगा रिलीज, Sidnaaz की दिखी अधूरी केमेस्ट्री

Siddharth Shukla का आखिरी गाना अधूरा इस दिन होगा रिलीज, Sidnaaz की दिखी अधूरी केमेस्ट्री

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shahnaz Gill) की जोड़ी ‘बिग बॉस’ (Big Boss) के बाद जबरदस्त हिट हुई। फैन्स उन्हें प्यार से सिडनाज बुलाने लगे। कोई म्यूजिक वीडियो हो या ब्रांड एंडोर्समेंट (brand endorsement) जब भी सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) और शहनाज (Shahnaz Gill) साथ आए फैन्स ने उन पर प्यार बरसाया। बीते 2 सितंबर को सिद्धार्थ का निधन (Siddharth Shukla Death) हो गया जिसके साथ ही यह जोड़ी भी हमेशा के लिए टूट गई।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

आपको बता दें, सिडनाज को आखिरी बार एक बार फिर से स्क्रीन पर देखा जा सकेगा सिडनाज की केमेस्ट्री सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज पर फिल्माया गया आखिरी गाना ‘अधूरा’ जल्दी ही रिलीज होने वाला है। इसका एक पोस्टर सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ और शहनाज के बीच केमेस्ट्री देखते ही बनती है।

पोस्टर में सिद्धार्थ, शहनाज की नाक पकड़कर खींच रहे हैं। दोनों की यही शरारतें फैन्स को हमेशा पसंद आती रही हैं। गाने के साथ एक टैगलाइन लिखी गई है- ‘एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी।’

सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने ट्विटर हैंडल से सिद्धार्थ और शहनाज का ये पोस्टर साझा किया है। साथ ही बताया कि गाना ‘अधूरा’ 21 अक्टूबर को रिलीज होगा। श्रेया ने सिद्धार्थ को याद करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा- ‘वह एक स्टार था और हमेशा रहेगा। लाखों दिलों का प्यार हमेशा चमकता रहेगा। #Habit हमारा अधूरा गाना.. #Adhura है पर फिर भी पूरा रहेगा। सिडनाज का ये आखिरी गाना, हर फैन की ख्वाहिश, हमेशा के लिए हमारे दिलों में जिंदा रहेगा।’

Advertisement