Siddhu Moosewala’s Brother : दिवंगत मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) के घर एक बार फिर खुशियां लौटी हैं। उनकी मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है। इस बात की पुष्टि पंजाब सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये की है।
पढ़ें :- 'जन नायकन' की रिलीज का मामला: राहुल गांधी बोले-फिल्म को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति पर है हमला
दरअसल, सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और उनकी 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। ऐसे में उनके माता-पिता ने परिवार के वारिस की खातिर आईवीएफ तकनीक के जरिये गर्भधारण का फैसला लिया था।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हे बेटे की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’