Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जमीनी स्तर के लोगों की आवाज उठाने आए हैं, लोकतांत्रिक सत्ता पर स्टैंड स्पष्ट है : सिद्धू

जमीनी स्तर के लोगों की आवाज उठाने आए हैं, लोकतांत्रिक सत्ता पर स्टैंड स्पष्ट है : सिद्धू

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसको लेकर दूसरे दिन भी पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में हाईकमान की तरफ से गठित समिति से मुलाकात की। वहीं, इसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल रहे। दरअसल, सिद्धू लगातार सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

वहीं, समिति से मुलाकात के बाद भी सिद्धू मुखर दिखे और उन्होंने कहा कि वे जमीनी स्तर के लोगों की आवाज उठाने आए हैं। लोकतांत्रिक सत्ता पर उनका स्टैंड स्पष्ट है। लोगों की शक्ति लोगों के पास ही रहनी चाहिए। उन्होंने हमेशा सच कहा है। वहीं, इससे पहले सोमवार को प्रदेश के 25 मंत्री और विधायकों ने अपनी अपनी बात खुलकर रखी।

नाराज नेताओं ने शिकायत की और कैप्टन खेमे ने चुनाव के मुद्दे पर जोर दिया। समिति में शामिल राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल और राज्य के  प्रभारी महासचिव हरीश रावत से बातचीत के लिए पहुंचे नेताओं में कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थकों की संख्या ज्यादा थी। नाराज खेमे से भी कुछ मंत्री और विधायक पहुंचे थे। इस दौरान सीएम और उनके विपक्ष के नेताओं ने समिति के सामने अपनी अपनी राय रखी।

 

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
Advertisement