Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहत के संकेत: कोरोना के केस में कमी, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 33 हजार 533 केस आए सामने

राहत के संकेत: कोरोना के केस में कमी, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 33 हजार 533 केस आए सामने

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दुनिया इस समय कोरोना की चौथी लहर से गुजर रही है। लेकिन कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी देखने को मिली है। हालांकि यह राहत मामूली है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3 लाख 33 हजार 533 केस सामने आए हैं। कल की तुलना में करीब चार हजार केस कम हैं।

पढ़ें :- Anna University Sexual harassment Case : तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े, 48 दिनों तक रहेंगे उपवास पर

तमिलनाडु में प्रतिदिन के नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 30 हाजार से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गए। और  कोरोना से  33 लोगों की मौत हो गई।

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। जनवरी में अर्जेंटीना भारत और अमेरिका के अलावा एकमात्र अन्य देश था, जहां एक लाख से अधिक दैनिक मामले दर्ज किए गए थे।

बढ़ाई गई हैं सख्ती
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए देशभर में सख्ती बढ़ा दी गई है। देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, दिल्ली में वीकेंड लाकडाउन भी इसको लेकर लगाया गया है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण की दर में कमी नहीं हो रही है।

पढ़ें :- Baghpat News : नए संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले जितेंद्र की मौत, छपरौली में पुलिस अलर्ट
Advertisement