Chako Uthup passed away : एक दुखद खबर संगीत की दुनिया से है, मशहूर बॉलीवुड गायिका उषा उत्थुप (Singer Usha Uthup) के पति जानी चाको उत्थुप अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनका सोमवार को कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वो कल रात घर पर जब टीवी देख रहे थे तो उन्हें कुछ बेचैनी हुई और सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि 78 वर्षीय चाको उत्थुप की अकस्मात मौत से हर कोई सदमे में है और उनके निधन से पूरा परिवार और फिल्म उद्योग शोक में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दुख प्रकट किया है। मालूम हो कि लोकप्रिय गायिका पति जानी चाको उत्थुप चाय बागान क्षेत्र से जुड़े थे। इस शादी से दोनों को एके बेटा सनी है।
चाको गायिका उषा के दूसरे पति थे, इससे पहले उन्होंने रामू अय्यर से शादी की थी लेकिन ये शादी केवल पांच साल चली थी। पहली शादी के टूटने के बाद से उषा के जीवन में काफी खालीपन आ गया था, जिसकी भरपाई चाको ने की थी। उषा और उनका एक सफल वैवाहिक जीवन रहा है।