Manish Sisodia: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम देश के नाम चिट्ठी लिखी है।पूर्व डिप्टी सीएम इस चिट्ठी में पूर्व डिप्टी सीएम ने लिखते हुए भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा पर लोगों को जेल भेजने की राजनीति है। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को पढ़ाने की जबकि भाजपा लोगों को जेल भेजने की राजनीति कर रही है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
इसी क्रम में सिसोदिया ने कहा कि सत्ता के पदों पर आसीन नेताओं ने देश के युवाओं के लिए बेहतरीन स्कूल और कॉलेज क्यों नहीं खोले? उन्होंने पूछा कि महत्वपूर्ण महत्व के बावजूद शिक्षा को हमेशा किनारे क्यों रखा गया है? उन्होंने लिखा कि अगर राजनेताओं ने शिक्षा के लिए अपने संसाधनों और ऊर्जा को समर्पित किया होता, तो हमारे देश के हर बच्चे की पहुंच विकसित देशों की तरह गुणवत्ता वाले स्कूलों तक होती।
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
साथ ही उन्होंने कहा कि जब राजनेता जेल चलाकर सफलता हासिल करते हैं, तो उनके पास शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं होता है। सिसोदिया के अनुसार, देश में सभी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान स्थापित करने की तुलना में आलोचकों को कैद करके असहमति को शांत करना आसान है।