Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जेल से सिसोदिया ने लिखी चिट्ठी : ‘अगर हर गरीब का बच्चा पढ़ गया तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा’, CM ने किया साझा

जेल से सिसोदिया ने लिखी चिट्ठी : ‘अगर हर गरीब का बच्चा पढ़ गया तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा’, CM ने किया साझा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली का सियासी पारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने फिर से बढ़ा दिया। उन्होंने सुबह करीब साढ़े दस बजे के करीब ‘जेल से मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की चिट्ठी देश के नाम’ की शीर्षक वाला एक पत्र ट्विटर पर साझा किया। जिसमें बिना किसी का नाम लिए उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया।

पढ़ें :- AAP के राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर ED की रेड; सिसोदिया बोले- मोदीजी की एजेंसियां फ़र्ज़ी केस बनाने में जुटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने चिट्ठी साझा करते हुए लिखा, ‘जेल से मनीष जी का पत्र’। साझा की गई चिट्ठी में लिखा है कि ‘अगर, हर गरीब को मिली किताब तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा। सबके हाथों को मिल गया काम, तो सड़कों पर तलवार कौन लहराएगा। अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा।

पढ़ें :- सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया के साथ सड़क पर उतरे केजरीवाल, कहा-दिल्ली के सभी रूके हुए काम कराएंगे

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ, तो इनका व्हाट्सएप का विश्वविद्यालय (University of Whatsapp)बंद हो जाएगा। पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा। अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा’।

आगे सिसोदिया ने पत्र में लिखा है ‘अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा। अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, तो वो अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा। अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा। दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा। जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा, अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा दिन जाएगा’।

Advertisement