नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव और वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थे। इस दुखद समाचार की जानकारी सीताराम येचुरी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। येचुरी के बेटे का गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था। आशीष 9 जून को 35 साल के होने वाले थे। पेशे से पत्रकार आशीष का आज गुरूग्राम के अस्पताल में निधन हो गया ।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को कोविड-19 के चलते आज सुबह खो दिया है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमें उम्मीद दी और उसका इलाज किया- डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, सैनिटाइजेशन वर्कर और वे अनगिनत लोग जो हमारे साथ खड़े रहे।
It is with great sadness that I have to inform that I lost my elder son, Ashish Yechury to COVID-19 this morning. I want to thank all those who gave us hope and who treated him – doctors, nurses, frontline health workers, sanitation workers and innumerable others who stood by us.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) April 22, 2021
पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
मेदांता में चल रहा था इलाज
येचुरी परिवार के करीबियों के अनुसार, आशीष गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा था। कोरोना से दो हफ्ते की जंग के बाद आज सुबह साढ़े 5 बजे अचानक उनका निधन हो गया जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीताराम येचुरी के परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, सीताराम येचुरी जी और उनके परिवार को पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।
Condolences to Shri Sitaram Yechury Ji and his family on the tragic and untimely demise of his son, Ashish. Om Shanti.
पढ़ें :- Vijayadashami: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में की शस्त्र पूजा; जवानों के साथ मनाया विजयादशमी पर्व
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2021
मायावती ने दुख जताया
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा कि ईश्वर परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। उनकी और बसपा की पूरी संवेदनायें येचुरी परिवार के साथ है ।
सीपीएम महासचिव श्री सीताराम येचुरी के बड़े पुत्र व पेशे से पत्रकार श्री आशाीष येचुरी का कोविड से इलाज के दौरान आज अचानक निधन की आई खबर अति-दुःखद। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उनसबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
— Mayawati (@Mayawati) April 22, 2021
पढ़ें :- चक्रवाती तूफान दुर्गा पूजा में डालेगा खलल! यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मानसून फिर हुआ एक्टिव
सीपीएम पोलित ब्यूरो ने शोक जाहिर किया
सीपीआई (एम) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। सीपीएम की ओर से ट्वीट किया गया, हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि आज सुबह सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के बेटे आशीष येचुरी का निधन हो गया। कोविड संबंधी समस्याओं के चलते उनका निधन हो गया। वह 35 वर्ष के थे। दुख की इस घड़ी में पोलित ब्यूरो की संवेदनाएं परिवार के साथ है।