नई दिल्ली। फैज फेस्टिवल में शामिल हुए भारतीय गायकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पाकिस्तान (Pakistan) को आईना दिखाया। जावेद अख्तर ने फेस्टिवल के आखिरी दिन ऐसी कड़वीं बातें कह दी, जिसे सुनकर पाकिस्तानियों की नजरें शर्म से झुक गईं। जावेद अख्तर ने मुंबई हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमला करने वाले पाकिस्तान में इधर-उधर घूम रहे हैं। इसमें पाकिस्तान (Pakistan) को बुरा नहीं मानना चाहिए। इसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है।
पढ़ें :- Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत
So….. #javedakhtar sahab went to #Lahore for #FaizFestival2023 and said this!
@Javedakhtarjadu sahab pic.twitter.com/X6x2Pcp3ef — Satya Nutella
(@satyanas) February 20, 2023
वायरल वीडियो में जावेद अख्तर (Javed Akhtar ने मुंबई हमले पर बात करते हुए कहा, हम तो बम्बई के लोग हैं। हमने देखा है कि हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। वे लोग नार्वे से तो नहीं होनी चाहिए और न ही इजिप्ट से आए थे। वे सब लोग अब भी आपके मुल्क में इधर-उधर घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
सबसे अहम बात ये है कि जब जावेद अख्तर (Javed Akhtar ये खरी-खरी बातें सुना रहे थे तो वहां बैठे लोगों की ओर से कोई विरोध नहीं हुआ। ऐसा लग रहा था कि जैसे वे लोग शर्मसार हैं और अपने देश की इन करतूतों को अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने दोनों मुल्कों के बीच भाईचारा बढ़ाने और आपसी विवादों को शांति के साथ निपटाने की वकालत की।