Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. डोडा आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम

डोडा आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम

By Abhimanyu 
Updated Date

Sketch of Terrorists: जम्मू के अलग-अलग जिले रियासी, कठुआ और डोडा में रविवार (9 जून) से अब तक चार आतंकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सबसे पहले रियासी में घात लगाए बैठे आतंकियों (Terrorists) ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया, फिर कठुआ में आतंकियों ने कायराना हरकत की। इसके बाद डोडा में दो जगह आतंकी हमले हुए। वहीं, इन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों का स्केच जारी किया है।

पढ़ें :- पुंछ हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख

डोडा डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट से चार आतंकियों का स्केच जारी किया है। इसके साथ ही आतंकियों पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस जिला डोडा ने (04) आतंकवादियों के स्केच जारी किए जो भद्रवाह, थाथरी, गंदोह के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं और आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की।’ सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

बता दें कि पिछले चार दिनों में जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आयी हैं। कठुआ के हीरानगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जिसके बाद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि एक सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गए। बुधवार की शाम डोडा जिले के कोटा टॉप पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हो गए।

 

Advertisement