Wheat Flour Face Pack: पुराने समय से गेहूं के आटे का इस्तेमाल उबटन के तौर पर चेहरे और शरीर को निखारने के लिए किया जाता रहा है। गेहूं के आटे का पैक लगाने से न सिर्फ चेहरे पर निखार आता है बल्कि चेहरे के अनचाहे बाल भी हटते है। साथ ही चेहरे के लिए बेहतरीन स्क्रब का भी काम करता है।
पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट
गेहूं के आटे का फेसपैक (Wheat Flour Face Pack) चेहर पर लाने से टैनिंग कम होती है। साथ ही सन बर्न के निशान भी चले जाते है। गर्मियों में स्किन से निकलने वाला सीबम यानी एक्स्ट्रा ऑयल मुंहासे और एक्ने की दिक्कत पैदा कर देता है।
ऐसे में गेहूं का आटे का फेसपैक (Wheat Flour Face Pack) चेहरे पर लगाने से प्रदूषण का असर कम होगा।गर्मी की वजह से सांवला पड़ा चेहरा भी खिल उठता है। गेहूं का आटा बेहतरीन स्क्रब है। इससे झुर्ऱियां औऱ गंदगी साफ होती है।
ऐसे बनाएं गेहूं के आटे का फेसपैक (Wheat Flour Face Pack)
गेहूं के आटे का फेसपैक बनाने के लिए गेहूं का आटा, आधा चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच मैश किया हुआ केला, आधा चम्मच नींबू या दही में थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें। इन सब चीजों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। पांच से 10 मिनट लगा रहने दे फिर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद सूखने के बाद 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें।