Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care: समय से पहले चेहरे पर नजर आने लगा है बुढ़ापा, तो इन पांच तरीकों से करें ढीली स्किन को टाइट

Skin Care: समय से पहले चेहरे पर नजर आने लगा है बुढ़ापा, तो इन पांच तरीकों से करें ढीली स्किन को टाइट

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

बढ़ती उम्र के साथ साथ चेहरे पर उम्र का असर नजरर आने लगता है। स्किन ढीली और लटकी हुई सी दिखमे लगती है। अगर स्किन 30 से 40 की उम्र में ही समय से पहले बुढ़ी नजर आने लगी है तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अनी स्किन को टाइट और जवान नजर आने लगेगी।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

अपनी ढीली ढाली स्किन को टाइट करने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकती है। अंडा आपकी स्किन को टाइट करने के अलावा भी कई तरह से फायदा करेगा । साथ ही आपकी स्किन चमक उठेगी। अंडे के सफेद हिस्से को बीट कर चेहरे और जहां की स्किन ढीली नजर आ रही है वहां लगाए। पंद्रह से बीस मिनट के बाद चेहरे को धो लें। चेहरे पर अंडा लगाने से स्किन के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में हेल्प करता है जिससे ढीली स्किन को टाइट हो जाती है।

इसके अलावा अगर समय से पहले आपकी स्किन बुढ़ी नजर आने लगी है तो आप खुद को हाइड्रेटेड रहने की जरुरत है। इससे बचने के लिए पानी के साथ साथ नारियल पानी, फल और सब्जियों का खूब सेवन करें। अगर आप ऐसा करती है तो आपकी स्किन हाईड्रेशन मिलेगा।

ढीली ढाली लटकती हुई स्किन को टाइट करने में खीरा भी आपकी मदद कर सकता है। खीरे का पेस्ट बनाकर चेहरे और हाथों की ढीली स्किन पर लगाएं। डेली इसे फेस लगाने से ढीली और लटकी हुई स्किन टाइट हो जाएगी।

चेहरे और बालों के लिए सबसे बेहतरीन है एलोवेरा जेल। यह स्किन की तमाम समस्याओं को जड़ से ठीक करने में हेल्प करता है। डेली एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें। आप रात में चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल को लगाकर सो जाए सुबह उठ कर इसे धो लें।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

इससे स्किन की तमाम समस्याएं तो दूर होंगी साथ ही ढीली स्किन को टाइट करेगा और ड्राईनेस और पैची स्किन को भी रिपेयर करने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा ग्रीन टी के यूज किए हुए टीबैग को डंटा करके स्किन पर रब करें। पंद्रह से बीस मिनट के बाद चेहरे को धो लें। ग्रीन टी चेहरे के लिए सबसे बढ़िया मास्क का काम करता है।

Advertisement