Skoda Electric Car in India: इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच चेक कार निर्माता स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) भी अब भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी कार उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने बहुत जल्द भारत के लिए मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का ऐलान किया है। जिसके बाद स्कोडा की इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला टाटा और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों से होगा।
पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
स्कोडा ऑटो के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि स्कोडा एन्याक (Skoda Enyaq) भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक कारों के लिए अभी विकासशील चरण में है। कंपनी अपनी इस ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री पहले से ही कई देशों में कर रही है। स्कोडा ऑटो में सेल और मार्केटिंग के बोर्ड सदस्य मार्टिन जाह्न के मुताबिक, भारत में कंपनी एंट्री-लेवल बीईवी लाने पर विचार कर रही है।
मार्टिन जाह्न का कहना है कि कंपनी अपनी प्रीमियम एंट्री-लेवल Enyaq EV को भारत में लॉन्च करने पर जल्द ही फैसला ले सकती है। हालांकि, कीमतों को कम रखने के लिए कंपनी स्थानीय निर्माता के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर विचार करेगी। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये से कम आंकी जा रही है।