Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. SL vs Pak 1st Test : हार के बाद श्रीलंका ने की बाबर आजम की गज़ब बेज्जती! फिर मांग ली माफी

SL vs Pak 1st Test : हार के बाद श्रीलंका ने की बाबर आजम की गज़ब बेज्जती! फिर मांग ली माफी

By Abhimanyu 
Updated Date

SL vs Pak 1st Test : गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan team) ने मेजबान श्रीलंका को हरा दिया। इस मैच में सऊद शकील के असाधारण दोहरे शतक और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण योगदान के कारण पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत हासिल की। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस मैच के दौरान मजाक का पात्र बन गए।

पढ़ें :- बाबर आजम को जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं मिला मौका, बिना कप्तान पाकिस्तान टीम घोषित

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन समारोह (Presentation Ceremony) में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मैच विजेता का चेक लेने आए और उन्होंने कैमरे के सामने इसके साथ पोज दिया। थोड़ी देर बाद बाबर की चेक चेक वाली तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गई। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lankan Cricket Board) की ओर से उन्हें दिए गए एक चेक पर दो अमाउंट लिखे मिले। इस बड़ी गलती को क्रिकेट फैंस ने पकड़ लिया और सोशल मीडिया (social media) पर लोगों ने मीम्स बनाकर खूब मजे लिए। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से बाबर आजम (Babar Azam) को जो चेक सौंपा गया उस पर दो अलग-अलग राशि छपी हुई थी। चेक पर अंकों में 5000 अमेरिकी डॉलर अंकित था, जबकि शब्दों में केवल दो हजार अमेरिकी डॉलर अंकित था। इसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को सफाई देनी पड़ी।

बोर्ड ने अपनी सफाई में कहा कि श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) सूचित करना चाहता है कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच के विजेता के लिए दी जाने वाली पुरस्कार राशि 5000 अमेरिकी डॉलर है। मैच के विजेता को दिए गए ‘प्रेजेंटेशन चेक’ (Presentation Check) में हुई गलती के लिए खेद हैं। बयान में आगे कहा गया- मैच के बाद प्रस्तुति पुरस्कार श्रीलंका के इनबाउंड दौरों के लिए ग्राउंड राइट्स होल्डर (Ground Rights Holder) द्वारा तैयार किए जाते हैं। यह जिम्मेदारी आईटीडब्ल्यू कंसल्टिंग की है। फिर भी, श्रीलंका क्रिकेट इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता है।

 

पढ़ें :- बाबर आजम से एक बार फिर कप्तानी छीनेगा PCB; नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी

 

Advertisement