Slimmest Smartphone: इंफिनिक्स 17 अक्टूबर को भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही ब्रांड Infinix Hot 50 Pro Plus पर भी काम कर रहा है। जिसको कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फिलीपींस में टीज करना शुरू कर दिया है। इंफिनिक्स की ओर से Hot 50 Pro Plus को दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया गया है।
पढ़ें :- Infinix ZERO Flip भारत में हुआ लॉन्च: कंपनी दे रही 5000 रुपये का डिस्काउंट; चेक करें डिटेल्स
फिलीपींस में जारी Infinix Hot 50 Pro Plus के टीजर के अनुसार, अपकमिंग फोन मीडियाटेक हीलियो G100 प्रोसेसर से लैस होगा, जोकि TUV सर्टिफिकेशन के कारण “5-साल की परफॉर्मेंस फ्लूएंसी” प्रदान करेगा। हालांकि, यह टॉप-ऑफ-द-लाइन चिप नहीं है। इसके अलावा, फोन में 16GB रैम (8GB स्टैंडर्ड + 8GB वर्चुअल) के साथ 256GB स्टोरेज दी जाएगी।
Infinix Hot 50 Pro Plus में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले के साथ-साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी जाएगा। फिलहाल, अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा, फिलीपींस में फोन के ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान किया गया है।
हालांकि, फिलीपींस में आधिकारिक तौर पर फोन को टीज किए जाने के बाद इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है। इसके अलावा, मिड-रेंज स्पेक्स को देखते हुए इस फोन के बजट-फ्रेंडली होने की उम्मीद है।