Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartphone Internet Boost Tips: 5G होने पर भी नहीं आ रही अच्छी इंटरनेट तो जाने क्या है कारण

Smartphone Internet Boost Tips: 5G होने पर भी नहीं आ रही अच्छी इंटरनेट तो जाने क्या है कारण

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Smartphone Internet Boost Tips: आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है। बिना इसके आज के समय कोई काम नहीं होता है। वैसे तो कुछ लोगों के फोन पर 5जी इंटरनेट की शुरुआत हो गई है, लेकिन फिर उन्हें एक अच्छी स्पीड की इंटरनेट सर्विस नहीं मिल रही है।

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

फालतू ऐप्स को करें बंद

बताया जा रहा है कि फोन में अच्छी इंटरनेट स्पीड ना आने का कारण कई बार बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स होते हैं। फालतू ऐप्स फोन में होने के कारण हमारा काफी डाटा इससे ही खराब हो जाता है।

फोन से हटा दें फालतू फाइल्स

अपने फोन से फालतू फाइल्स को तुरन्त डीलीट कर देना चाहिए। ऐसे में फोन का स्टोरेज तो कम होगा ही, साथ ही इंटरनेट स्पीड पर भी कम लोड पड़ेगा।

ना करें एक साथ 3-4 फाइल्स डाउनलोड

स्मार्टफोन में 3-4 फाइल्स को कभी भी एक साथ डाउनलोड ना करें। एक साथ डाउनलोडिंग पर वेब सर्फिंग होगी और कोई भी फाइल डाउनलोड नहीं हो सकेगी।

पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश
Advertisement