Smartphone News: अगर आप वन प्लस के नए फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। कंपनी अपने नए फोन को चार अप्रैल को लांच करने जा रही है। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। रिपोर्ट की माने तो, कंपनी यह स्मार्टफोन ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है। एक मॉड्यूल में प्राइमरी कैमरा हो सकता है और बाकी दो दूसरे मॉड्यूल में हो सकता है।
पढ़ें :- Smartphone News: OnePlus 9 5G फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जानिए कीमत
दरअसल, OnePlus Nord CE 3 Lite की लॉन्चिंग भारत में 4 अप्रैल को होने वाली है। OnePlus Nord CE 3 Lite का लैंडिंग पेज भी कंपनी की साइट पर लाइव हो गया है। कंपनी ने भी OnePlus Nord CE 3 Lite का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने फोन के कलर के बारे में जानकारी दी है। OnePlus Nord CE 3 Lite के साथ OnePlus Nord Buds 2 की भी लॉन्चिंग होने वाली है।
OnePlus Nord CE 3 Lite में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है जिसका अपर्चर f/1.8 है। अन्य दो लेंस में से एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।