Smartphone News: रियलमी कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और बेहतरीन फोन लेकर आई है। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए मिड रेंज फोन Realme 10T 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट वाली ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया गया है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5जी प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलता है। Realme 10T 5G को Realme 9i 5G का रीब्रांडेड वर्जन के दौर पर पेश किया गया है, जो पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ था।
पढ़ें :- Smartphone News: OnePlus 9 5G फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जानिए कीमत
रियलमी ने अपने लेटेस्ट फोन की फिलहाल थाईलैंड में पेश किया है। इस फोन को डैश ब्लू और इलेक्ट्रिक ब्लू शेड्स कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत THB 6,999 (लगभग 16,700 रुपये) और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत THB 8,999 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।