Smartphone News: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी जल्द ही ग्राहकों के लिए शानदार फोन लेकर आ रही है। कंपनी अपने नए फ्लैगशिप फोन सीरीज Redmi K60 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिसंबर में कंपनी इस फोन को बाजार में लॉन्च करेगी।
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर अभी तक कुछ ऐलान नहीं किया है लेकिन यूजर्स इस फोन की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। लीक्स के अनुसार इस फोन सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E को लॉन्च किया जाएगा।
Redmi K60 के साथ क्वालकॉम का सबसे फास्ट प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं Redmi K60E के साथ Dimensity 8200 या Dimensity 9200 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।