नई दिल्ली। दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज (Qatar Airways) की फ्लाइट में सोमवार को बड़ा हादसा होते बचा है। उड़ान के दौरान इस फ्लाइट में अचानक से धुंआ निकलने लगा, जिसके बाद इसे पाकिस्तान (Pakistan) के कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) पर आपात स्थिति में उतारा गया। इस विमान में 100 यात्री सवार थे, आपात स्थिति में विमान उतारकर सभी यात्रियों की जान बचाई गई।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
कार्गो होल्ड से अचानक निकलने लगा धुंआ
जानकारी के मुताबिक, कतर एयरवेज (Karachi Airport) की क्यूआर579 फ्लाइट (QR579 Flight) ने दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान के कार्गो होल्ड से (cargo hold) अचानक से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद इस उड़ान को पाकिस्तान (Pakistan) के लिए मोड़ दिया गया और वहां पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) पर विमान को खाली करा लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि, विमान की जांच की जा रही है।
दूसरी फ्लाइट से भेजे जाएंगे यात्री
वहीं कतर एयरवेज (Qatar Airways) की ओर से इस घटना पर बयान जारी किया गया। कतर एयरवेज (Qatar Airways) की ओर से कहा गया है कि, विमान की जांच की जा रही है, साथ ही यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था भी की जा रही है। कतर एयरवेज (Qatar Airways) की ओर से असुविधा के लिए यात्रियों से क्षमा मांगी गई है।