नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) की कई दिलचस्प पोस्ट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में स्मृति ईरानी ने शादी करने जा रहे युवाओं के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सुझाव शेयर किया है। इस पोस्ट में स्मृति ईरानी ने ऐसी बात लिखी है कि शादी करने की सोच रहे युवा पीढ़ी के लिए कुछ ऐसा लिखा है कि हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया है।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
इंस्टाग्राम स्टोरी( instagram story) शेयर की है जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेरिकी अभिनेता विल फेरेल (American actor Will Ferrell) की एक मशहूर लाइन का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘ शादी करने जा रहे व्यक्ति को ऐसा स्लो इंटरनेट स्पीड वाला कंप्यूटर चलाने को दें, तभी यह पता चल पाएगा ये वास्तव में कौन हैं?
इसके अलावा स्मृति ईरानी ने एक और स्टोरी ‘एडवाइस आंटी’ (Advice Aunty) के नाम से शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘यह कभी भी परफेक्ट नहीं होगा, इसे काम करने लायक बनाओ।’ इसके माध्यम से स्मृति यह बताने का प्रयास कर रही हैं कि दुनिया में कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होती, बस उसमें हर समय सुधार करते रहना चाहिए।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
बता दें कि स्मृति ईरानी इंस्टाग्राम पर अक्सर मजेदार वीडियो और पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक छोटी बच्ची का एनिमेटेड इलस्ट्रेशन शेयर लोगों से अपनी बेटियों को शिक्षित करने का आग्रह किया था। इसमें उन्होंने हैशटैग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (#Beti Bachao Beti Padhao) भी लिखा था।