Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. स्मृति मंधाना भारत के पुरुष क्रिकेटरों को भी दे रहीं टक्कर! इस खास क्लब में हुईं शामिल

स्मृति मंधाना भारत के पुरुष क्रिकेटरों को भी दे रहीं टक्कर! इस खास क्लब में हुईं शामिल

By Abhimanyu 
Updated Date

Smriti Mandhana First T20I Century: इंडिया विमेंस टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में शनिवार को खेले गए टी20आई सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड विमेंस को 97 रनों से धूल चटाई। टीम इंडिया की इस जीत में उपकप्तान स्मृति मंधाना का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 62 गेंदों 112 रनों की शानदार पारी खेली। स्मृति का यह पहला टी20आई शतक है। जिसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट (टी20आई, वनडे और टेस्ट) में शतक लगाने वाले इंडियन प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

दरअसल, स्मृति मंधाना इंडिया विमेंस टीम की पहली ऐसी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की है। जबकि वह इस मुकाम पहुंचने वाली छठी इंडियन प्लेयर हैं। उनसे पहले मेंस टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, वनडे कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और वर्तमान टेस्ट कप्तान शुबमन गिल यह कारनामा कर चुके हैं। बता दें कि स्मृति मंधाना ने इंडिया विमेंस के लिए टेस्ट में 2 शतक, वनडे में 11 शतक और टी20आई में एक शतक लगाया है। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 106 रन की पारी खेलकर पहला शतक लगाया था। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन की पहली शतकीय पारी खेली थी।

मैच का हाल? 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया विमेंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। इसके अलावा, हरलीन देओल ने 23 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड विमेंस की टीम 14.5 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से टीम इंडिया ने मैच को 97 रनों से जीत लिया। इस दौरान श्री चरणी ने अपने डेब्यू मैच में 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार अहम विकेट झटके।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
Advertisement