Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Himachal Snowfall : हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त; मनाली में 5 दिनों से बिजली नहीं, 500 सड़कें बंद

Himachal Snowfall : हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त; मनाली में 5 दिनों से बिजली नहीं, 500 सड़कें बंद

By Abhimanyu 
Updated Date

Snowfall : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जमकर हो रही बर्फबारी (Snowfall) से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। बर्फबारी से प्रदेश की 518 सड़कें और 4 नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में बिजली आपूर्ति और पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हो रही हैं। अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।

पढ़ें :- ICC Issues Arrest Warrant : इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की वजह से 478 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए हैं और पेयजल की 57 परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं। राजधानी शिमला (Shimla) से ऊपरी हिमाचल को जाने वाले मुख्य मार्ग NH-5, NH-705, स्टेट हाईवे-8 और स्टेट हाईवे-13 बंद किया गया है। राजधानी क्षेत्र में सभी मार्ग यातायात के लिए खुले हैं। दूसरी तरफ, मनाली में भारी बर्फ़बारी से कई सड़क और विधुत आपूर्ति 5 दिनों से बाधित हैं।

पिछले 24 घंटों में कल्पा में 5.6 सेमी, भरमौर में 5.0 सेमी, केलांग में 3.0 सेमी, कुफरी में 2.0 सेमी, सांगला में 1 सेमी, पूह में 1 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है। फिसलन के चलते  शिमला में 161 सड़कों और लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी से 157 सड़कों पर यातायात ठप्प है।

Advertisement