लखनऊ। आगामी 30 जुलाई को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के प्रवेश पत्र, अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे हैं। अब तक कुल 278917 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश परीक्षा पत्र को डाउनलोड कर लिया है। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपना बीएड 2021-23 की पंजीकरण संख्या और पासवर्ड अंकित करना होता है।
पढ़ें :- Viral video: डेढ़ कुंतल भारी और बीस फीट लंबे भारी भरकम मगरमच्छ को अपने कंधे पर लादकर यमुना नदी में छोड़ने पहुंचा युवक, नजारा देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास
आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी की पंजीकरण संख्या उसे, उसकी ई-मेल पर प्रेषित की जाती है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश अपने बीएड 2021-23 प्रवेश परीक्षा की पंजीकरण संख्या भूल गए हैं, वे अपनी ईमेल, जिसे उन्होंने अपने बीएड 2021-23 के आवेदन पत्र में भरा था, से भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि उन्हें इस ई-मेल से भी पंजीकरण संख्या नहीं मिल रही है तो, वे ई-मेल helplineupbed2021@gmail.com पर अपना निम्नवत विवरण प्रेषित करें:
1 अभ्यर्थी का नाम
2 पिता का नाम
3 माता का नाम
4 अभ्यर्थी की जन्मतिथि
5 पंजीकृत मोबाइल नंबर
6 पंजीकृत ईमेल व
7 हाईस्कूल परीक्षा पास करने का वर्ष
बीएड 2021-23 की पंजीकरण संख्या उन्हें इसी ई-मेल के माध्यम से प्रेषित कर दी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास उनकी पंजीकरण संख्या है परंतु वह अपना पासवर्ड भूल गए हैं, वे वेबसाइट से फॉरगेट पासवर्ड लिंक पर क्लिक करके अपना नया पासवर्ड अपने पंजीकृत मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क व हेल्पलाइन की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जा रही है।