नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एलान के बाद सियासी पारा बढ़ा हुआ है। जल्द ही नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान आम आदमी पार्टी की तरफ से किया जाएगा। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है। केजरीवाल के घर पर चल रही बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा की जा रही है। मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा समेत अन्य आप के नेता केजरीवाल के घर पर पहुंचे हैं।
पढ़ें :- Prime Minister's National Relief Fund से गोवा अग्निकांड में मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार दिया जाएगा मुआवजा
वहीं, केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, मंगलवार यानि कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा देंगे। इसके बाद जब उनका इस्तीफ़ा मंजूर हो जाएगा तब हमारे विधायक दल की बैठक होगी और उसमें नेता चुना जाएगा। इसके बाद विधायक दल का नेता उपराज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को अपना क्लेम देंगे और इसके बाद वह शपथ लेंगे। इस प्रक्रिया में एक हफ्ते का समय लग सकता है।
बता दें कि, जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल ने रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, अगले दो दिनों में वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद वो जनता के बीच जाएंगे। इसी तरह से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी बड़ा एलान किया था। उन्होंने कहा था कि, वो जनता के बीच जाएंगे और अगर जनता उन्हें चुनती है तो वो डिप्टी सीएम और शिक्षामंत्री का कार्यभार संभालेंगे।