Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा को किया सील

मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा को किया सील

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मध्यप्रदेश: देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से हालात बेकाबू हो रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों में कोरोना की स्थिति बहुत बुरी है, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमने महाराष्ट्र की सीमा को सील किया है और छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगेगा।

पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पिछले 24 घंटों में 41 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में 24 घंटें में 41 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 11 मरीज आइटीबीपी करेरा के शामिल हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 221 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 93,249 नये मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं।  देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े पांच फीसदी से अधिक हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 60,048 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,29,289 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,91,597 हो गये हैं। इसी अवधि में 513 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.14 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11349 बढ़कर 4,02,552 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 37821 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,95,315 पहुंच गयी है जबकि 277 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,656 हो गया है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बवाल, आगजनी के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Advertisement