Sofia Ansari Garba Video: बोल्डनेस के हर हद से गुजरने के लिए एक्ट्रेस ,मॉडल व सोशल मीडिया इंफ्लूयंर्स दिखाई देती हैं। इस लिस्ट में सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) का नाम सबसे टॉप पर है। जिनके फिगर के कई दीवाने हैं। शायद कोई भी त्यौहार हो सोफिया अंसारी बोल्ड अवतार (Sofia Ansari Bold Avatar) में तैयार होकर डांस कर सेलिब्रेशन न करती हों। कुछ ऐसे ही उन्होंने नवरात्रि (Navratri) का स्वागत किया है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
नवरात्रि से एक दिन पहले सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने अपना ऐसा वीडियो अप्लोड किया है जिसके कुछ ही देर में उन्हें अपना कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा। सोफिया गुजराती बोल्ड अवतार (Sofia Gujrati Bold Avatar) में तैयार होकर रंगीलो मारो ढोलना पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) हर दिन सोशल मीडिया पर अपनी नित नई तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को क्रेजी किए रहती हैं। अब एक बार फिर से सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने अपना हद से ज्यादा बोल्ड वीडियो इंस्टाग्राम (Bold Video Instagram) पर ड्रॉप कर दिया है। सामने आए वीडियो में सोफिया अंसारी घाघरा ब्रालैट (Sofia Ansari Ghagra Bralette) में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि वो वीडियो सॉन्ग में भी देखी जा चुकी हैं। Billo’s town और चश्मा प्यार का में उनके धमाकेदार डांस को बेहद पसंद किया गया।
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
बता दें कि सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपना एक से बढ़कर एक बोल्ड अवतार (Bold Avatar) फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।