Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. सोफिया अंसारी बोल्ड कंटेंट पोस्ट कर हर माह कमाती हैं लाखों रुपये, हर कोई उनकी हॉटनेस हो जाता है फिदा

सोफिया अंसारी बोल्ड कंटेंट पोस्ट कर हर माह कमाती हैं लाखों रुपये, हर कोई उनकी हॉटनेस हो जाता है फिदा

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sofia Ansari Net Worth: इंस्टाग्राम पर बोल्ड कंटेंट पोस्ट (Posting Bold Content) कर लोगों को एंटरटेन करने वालीं एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोफिया अंसारी (Social Media Influencer Sofia Ansari) अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनकी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज मिनटों में वायरल हो जाते हैं। इन कंटेंट के जरिए ही सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) करोड़ों की कमाई करती हैं।

पढ़ें :- Viral Video : एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने पूनम पांडे के साथ की गंदी हरकत, कैमरे के सामने उड़ीं ‘इज्जत की धज्जियां,आपका भी खुला रह जाएगा मुंह

आपको बता दें कि सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ, एक फेमस डांसर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। सोफिया के इंस्टाग्राम पर 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा वह एमएक्स टकाटक, फेसबुक, मोज और स्नैपचैट पर भी मौजूद हैं, जहां उनके मिलियंस में फॉलोअर्स हैं।

लुक्स के मामले में सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर दे सकती हैं। कुछ समय पहले ही सोफिया का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सोफिया की जमकर चर्चा हुई थी। लोग उन्हें लेकर तरह तरह की बातें करते रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोफिया अंसारी (Social Media Influencer Sofia Ansari) के पास कुल कितनी संपत्ति है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोफिया अंसारी (Sofia Ansari)  एक महीने में 5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं। ऐसे में उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपये के आसपास है। सोफिया अंसारी (Sofia Ansari)  एक मॉडल और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। ऐसे में उनकी कोई फिक्स सैलरी नहीं है। सोफिया के कमाई के अलग-अलग सोर्स हैं, जिसमें मॉडलिंग, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड पार्टनरशिप शामिल है। सोफिया अंसारी अपने शॉर्ट वीडियो, क्लिप और डांस मूव्स के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हैं।सोफिया सोशल मीडिया और स्पॉन्सरशिप के जरिए सालभर में 90 लाख रुपये तक कमा लेती है।

पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...

टिकटॉक पर पॉपुलर थीं सोफिया

आपको बता दें कि सोफिया अंसारी (Sofia Ansari)  का जन्म 20 अप्रैल 1996 को गुजरात के सूरत में हुआ था। सोफिया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। जब सोफिया टिकटॉक पर थी, तब उनके 5 मिलियन फॉलोअर्स थे, जो अब इंस्टाग्राम पर कई गुना बढ़ चुके हैं।

पढ़ें :- Sedition Case : बीजेपी सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एमपी एमएलए कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, अब 18 दिसंबर को होगी पेशी
Advertisement