मुंबई: सोशल मीडिया सेंसेशन (Social Media Sensation) सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) जो कि आए दिन अपनी बोल्डनेस से बवाल काट देती हैं। ऐसे में उन्होंने क्रिसमस पर्व (Christmas Festival) के मौके पर तो हल्ला ही बोल दिया है। सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने क्रिसमस के मौके पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसने लोगों की क्रिसमस नाइट (Christmas Night) को और भी हसीन बना दिया है।
पढ़ें :- Video-यूजीसी के नए नियम का देश में बढ़ा विरोध, यूपी में सवर्ण सांसदों को भेजी गई चूड़ियां
पढ़ें :- अभिनेता संजय मिश्रा और नीना गुप्ता बहुप्रतीक्षित फिल्म वघ-2 की रिलीज डेट आई सामने, यूट्यूब पर ट्रेलर किया गया जारी
लोग सोफिया से तमाम तोहफों की डिमांड कर कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि मुझे तो यही वाला सैंटा चाहिए।वहीं कमेंट सेक्शन में नजर डाले तो पूरा का पूरा कमेंट सेक्शन ऐसे ही दिलचस्प यजूर्स के रिएक्शन से पटा दिखाई दे रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘Merry Christmas Santa’
पढ़ें :- वृंदावन बालिका संरक्षण गृह से पांच लड़कियां फरार, पुलिस विभाग में मची खलबली, दो घर पहुंचीं...तीन की तलाश जारी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सोफिया ने अपना ऐसे सुपरसेक्सी अंदाज फैंस को दिखाया है बल्कि अक्सर ही ये हसीना अपनी सुपरबोल्ड तस्वीरों और वीडियो से फैंस को घायल करती रहती है।