लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, कुछ लोग सवालों से भागना ही जवाब देने का एक तरीक़ा समझते हैं। दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पत्रकारों ने उनसे इस पर सवाल पूछा है। इस पर नंद गोपाल नंदी कह रहे हैं अभी चुनाव की बात किजिए।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
कुछ लोग सवालों से भागना ही जवाब देने का एक तरीक़ा समझते हैं। pic.twitter.com/ZQNPL4Am4G
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 22, 2023
इससे पहले अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट लिखा था कि, ‘रामराज्य की महान अवधारणा का मूल ही समाजवाद है। समाजवाद बिना भेदभाव सबको बराबर मानने व प्रेम से गले लगाने, सबको बराबर मौके व सामाजिक सुरक्षा का अभयत्व देने जैसे सिद्धांतों को सही मायनों में ज़मीन पर उतारता है। रामराज्य, जातीय जनगणना से ही सभंव होगा, जो सच्चा सामाजिक न्याय करेगी।