बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है । फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों ने इतना पसंद किया कि फिल्म के रिलीज को लेकर बेताब हो गए। यहां तक की लोगों ने तो फिल्म की टिकट भी एडवांस बुक कर ली है।एडवांस बुकिंग की वजह से फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की और ये फिल्म किस किस फिल्म को पीछे किया है …
पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?
‘सन ऑफ सरदार 2’ की एडवांस कमाई
एक रिपोर्ट के अनुसार , अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने एडवांस बुकिंग से अब तक 2.03 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिपोर्ट में दी जानकारी के अनुसार, अब तक ‘सन ऑफ सरदार 2’ की करीब 1.26 लाख टिकट एडवांस खरीदी गई है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने ऑडियंस को लुभाने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है, जिसके तहत अगर ऑडियंस पहले दिन फिल्म की टिकट बुक करती है तो उन्हें 50% छूट मिलेगी। मेकर्स की ये स्कीम लोगों को खूब पसंद आई और वे एडवांस बुकिंग का फायदा उठा रहे हैं।
इन 5 फिल्मों से आगे निकली ‘सन ऑफ सरदार 2’
एडवांस बुकिंग के मामले में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज से पहले ही कमाई के मामले में ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने ‘इमरजेंसी’, ‘आजाद’, ‘द डिप्लोमैट’, ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ और ‘द भूतनी’ को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सिनेमाघरों में ‘सन ऑफ सरदार 2’ का मुकाबला ‘सैयारा’ और ‘धड़क 2’ से होगा।
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता