बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश भारत का नाम रोशन किया है। साथ ही अपने पिता का नाम भी एक बार फिर ऊंचा किया है। वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन में अपना कमाल दिखाते हुए स्वीमिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
डेनिश ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप (Danish Open Swimming Championship) में पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में वेदांत ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता। एक्टर आर माधवन ने रजत पदक जीतने वाले अपने बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Thank you so much sirji.. We feel proud, overwhelmed, very grateful and Like all parents very nervous.
Thank you so much for the encouragement. https://t.co/GywLDwNlte — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 17, 2022
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
एक पिता के लिए इससे ज्यादा गौरव का पल और क्या होगा, जब उसका बेटा अपने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करें। एक्टर आर माधवन अपने बेटे की कामयाबी और उपलब्धियों से काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। वेदांत ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में मेडल 15:57:86 का समय निकालक जीता है। आर माधवन ने ट्विटर पर स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की इवेंट में भारत की जीत की पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 16, 2022