Sonakshi Sinha news: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) रिलीज हो गई है। डबल रोल में दिखाई दीं सोनाक्षी सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपनी परफॉर्मेंस से खूब तारीफें बटोर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) चल रहे हैं।
पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात
आपको बता दें, सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी राजनीति में हैं। ऐसे में सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) कब एक्टिंग से पॉलिटिशियन बनने की सोच रही हैं? इस पर खुद उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने यूट्यूबर राज शमानी (Raj Shamani) संग बातचीत में कहा कि वह राजनीति में शामिल नहीं हो रही हैं, वरना लोग कहेंगे कि वहां भी नेपोटिज्म चल रहा है। ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं, फिर वहां भी तुम नेपोटिज्म नेपोटिज्म करोगे। मजाक से हटके कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि मैं ऐसा करूंगी, क्योंकि मैंने अपने पिता को ऐसा करते हुए देखा है।”
सोनाक्षी ने आगे बताया कि उन्हें लगता है कि वह राजनीति में शामिल होने के लिए नहीं बनी हैं, क्योंकि वह बहुत प्राइवेट पर्सन हैं। बकौल एक्ट्रेस, “मुझे नहीं लगता कि मुझमें राजनीति से जुड़ी कोई योग्यता है। मेरे पिताजी बहुत ही लोगों के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं।”
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं और आपको लोगों के बीच रहना पड़ता है। आपको उनके लिए मौजूद रहना पड़ता है और यह देश के हर हिस्से से कोई भी अजनबी हो सकता है। मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मुझमें वो बात है।”