Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट मौत मामले में गोवा पुलिस का बड़ा एक्शन, पीए सुधीर व सुखविंदर पर दर्ज किया हत्‍या का केस

Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट मौत मामले में गोवा पुलिस का बड़ा एक्शन, पीए सुधीर व सुखविंदर पर दर्ज किया हत्‍या का केस

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टिकटॉक स्टार व बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत प्रकरण में अब तक की सबसे बड़ी अपडेट सामने आया है। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)  के पीए सुधीर सांगवान (PA Sudhir Sangwan ) व उनके दोस्‍त सुखविंदर पर गोवा पुलिस (Goa Police)  ने हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया है। इसकी प‍ुष्टि गोवा पुलिस ने की है। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पोस्‍टमार्टम की प्रक्रिया भी पूरी होने वाली है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

सोनाली के स्‍वजनों के शिकायत व घटनाक्रम के अनुसार गोवा पुलिस (Goa Police) ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत को संदिग्ध मानते हुए उनके पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan ) व सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोवा पुलिस (Goa Police) के एसएचओ प्रसल्ल ने  जांच का हवाला देते हुए फिलहाल इस मामले में विस्तृत डिटेल देने से इंकार कर दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस अब किसी भी समय इस मामले में सुधीर सांगवान व सुखविंदर को गिरफ्तार कर सकती है।

उधर बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)  के शव का पोस्टमार्टम भी पूरा हो गया है। उनके भतीजे महेंद्र फोगाट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वो अब सोनाली के शव को हिसार लेे जाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वीरवार देर रात तक सोनाली का शव पहले दिल्ली और इसके बाद सडक़ मार्ग से हिसार पहुंच सकता है।

हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में तकरीबन चार से पांच घंटे का समय लग सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान सोनाली के शरीर में आपत्तिजनक तत्व मिले हैं जिसके चलते उनकी मौत को संदेहास्पद बताया गया है। इसी आधार पर गोवा पुलिस ने इस मामले में पीए सुधीर व सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अभी इस मामले में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है, लेकिन किसी भी समय सुधीर और सुखविंदर की औपचारिक गिरफ्तारी संभव है। दोनों सोनाली की मौत के बाद से गोवा पुलिस की हिरासत में थे, लेकिन पुलिस उन्हें सामने नहीं आने दे रही थी।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

बीती रात भी उन्हें होटल में जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन उन्हें ये ताकीद दी गई थी कि वो किसी भी सूरत में गोवा नहीं छोड़ेंगे। दूसरी ओर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)  के हिसार में मौजूद भाई वतन ढाका ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद संतुष्टि जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी बस इतनी मांग है कि पुलिस इस मामले को हलके में ना ले और आरोपितों को उनके अंजाम तक अवश्य पहुंचाए।

Advertisement