Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली बॉर्डर:सीमावर्ती क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत -डीआईजी

सोनौली बॉर्डर:सीमावर्ती क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत -डीआईजी

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::नशा के सेवन से केवल एक पीढ़ी नहीं बल्कि तीन पीढ़ियां बर्बाद होती है। नशे को फैशन के रूप में न लें नशा मनुष्य के जीवन में दीमक की तरह कार्य करता है। नशे के लिए लोग अपराध की तरफ अग्रसर हो जाते हैं। नशे पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। हम चाहते हैं प्रदेश ही नहीं पूरा देश नशा मुक्त हो।

पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल

उक्त बातें आज सोमवार की दोपहर को सोनौली कस्बे के एक विद्यालय में एसएसबी द्वारा आयोजित नशा मुक्त संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एसएसबी के डीआईजी राजू राणा ने पर्दाफाश न्यूज़ से एक खास बातचीत में कही।

श्री राणा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने के लिए अपने आसपास के लोगों पर नजर रखें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना हमें या पुलिस को दे। इसके पहले बच्चों ने नशा मुक्त अभियान के तहत विभिन्न तरह के स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर लोगों को नशा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर सोनौली नगर पंचायत के तमाम जागरूक लोग मौजूद रहे।

महराजगंज से विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
Advertisement