पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज:कम्पोजिट विद्यालय पहुनी त्रिलोकपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम करके मनाया गया. जिसके मुख्य अतिथि सोनौली नगर पंचायत के समाजसेवी अहद खान एवम विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया।
पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने गीत संगीत से सभी को आनंदित कर दिया अपने व्यक्तव्य में अहद खान ने कहा कि “किसी भी समाज का सर्वमान्य मंदिर उस समाज का विद्यालय होता है. और जब तक विद्यालय का विकास नहीं हो जाता तब तक उस समाज का उत्थान संभव नहीं है. उन्होंने विद्यालय परिवार को एक इनवर्टर तथा बैटरी भेंट स्वरूप प्रदान किया.जिसके लिए विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।
ऋषिकेश गुप्त ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि “यह अपने आप में एक क्रांतिकारी परिवर्तन है कि सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग सरकारी विद्यालयों के उत्थान के लिए आगे आ रहे हैं”। कार्यक्रम का संचालन कृपा राज ने किया उन्होंने अपनी कविता “लापता फौजी” से सब को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ विनय कुमार, पूर्णमासी गौड़,अब्दुल खालिक, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी रेनू शाही, फरहत नाज, वंदना त्रिपाठी, सरिता गुप्ता,शकुंतला गुप्ता समस्त रसोईया, अभिभावक एवम बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम का सराहना किया।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट