Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. राज्य और केंद्र सरकार से सोनू सूद ने की अपील, कहा- कोविड में मां-बाप खोने वाले बच्चों को मिले मुफ्त शिक्षा

राज्य और केंद्र सरकार से सोनू सूद ने की अपील, कहा- कोविड में मां-बाप खोने वाले बच्चों को मिले मुफ्त शिक्षा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: आज कोरोना ने इतना प्रचंड रूप ले लिया है कि हर तरफ मानो मौत का तांडव चल रहा है किसी ने अपना परिवार खो दिया तो किसी ने अपने मां बाप खो दिये। इस मुश्किल समय में मरीजों की मदद करने में जुटे हैं। एक ऐसे ही अभिनेता का नाम है सोनू सूद। सोनू लोगों को बेड दिलवाने से लेकर उनके खाने तक का इंतजाम कर रहे हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

अब सोनू सूद ने सरकार से ऐसे बच्चों की मदद करने की अपील की है जिन्होंने इस महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया। सोनू सूद ने कहा, कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया है और कई मामले तो ऐसे हैं जहां 10 या 12 साल के बच्चों ने अपने पैरेंट्स को खो दिया है और उनका भविष्य हमारे समाज की सबसे बड़ी चिंता है।

सोनू ने इसके साथ उन लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है जो ऐसे बच्चों की मदद करने में सक्षम हैं। इसके साथ एक्टर ने राज्य और केंद्र सरकार से ऐसे बच्चों की एजुकेशन फ्री करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र और राज्य सरकार के गुजारिश करता हूं कि ऐसे बच्चें के लिए, वे जहां भी पढ़ना चाहें उन्होंने मुफ्त में इसका लाभ मिलना चाहिए। सभी बच्चे जिनके माता-पिता को कोविड-19 ने उनसे छीन लिया है। ऐसे बच्चों की शिक्षा स्कूल से कॉलेज तक भले ही वे प्राइवेट संस्थानों में पढ़ना चाहते हों, बिल्कुल मुफ्त होनी चाहिए।’

सोनू ने कहा कि कई परिवारों ने अपना रोटी कमाने वाला ही खो दिया है इसलिए एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिससे उनकी मदद की जा सके। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये हर उस व्यक्ति के लिए साथ आने का समय है जिन्होंने अपने करीबी को इसमें खो दिया है।’ गौरतलब है कि पिछले साल जब से महामारी ने देश में दस्तक दी है। सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने प्रवासी मजदूरों के घर जाने की व्यवस्था की थी।

Advertisement