नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया है। जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
इस खबर पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी ट्वीट के जरिए खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने भी छात्रों को बधाई भी दी है।
सोनू सूद ने किया ट्वीट
So finally it happened.
Congratulations to every student.— sonu sood (@SonuSood) April 14, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
सोनू सूद बहुत दिनों से इस संबंध में ट्वीट कर रहे थे और अब जब सरकार का फैसला आ गया है तो उन्होंने ट्वीट किया- “आखिरकार यह हो ही गया। सभी छात्रों को बधाई।” सोनू सूद के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर हुई बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई।