Maharashtra floods news: कोरोना काल में जन जन के काम आने वाले वालों की मदद कर रियल हीरो सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का सबूत दिया है। दरअसल, मुंबई (Maharashtra floods) में भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई शहर तबाह हो गए हैं। अब सोनू सूद (Sonu Sood) उन व्यक्तियों की सहायता कर रहे हैं जो आंतरिक इलाकों में फंस गए हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
साथ ही साथ सोनू सूद (Sonu Sood) चिपलून (Chiplun), महाड (Mahad) तथा कई अन्य आंतरिक इलाकों जैसे जगहों पर राहत पैकेज भेजने जा रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वो कहते हैं। ‘ये गांव बाढ़ से बुरी प्रकार प्रभावित हुए हैं तथा ये सभी प्रमुख राजमार्गों से 20-30 किमी दूर हैं। इसलिए राहत सामग्री वहां नहीं पहुंची है।
इन गांवों के सरपंचों से हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं। बकेट, गिलास, बर्तन, चटाई, कपड़े और यहां तक कि खाने-पीने की चीजें जैसी बुनियादी आवश्यकता सभी भेजी जा रही हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) आगे कहते हैं मेरी टीम निजी तौर पर परिवारों को देने के लिए वहां उपस्थित रहेगी। कुछ ट्रक कल पहुंचेंगे तथा कुछ और एक दिन पश्चात् पहुंचेंगे।
साथ ही राजमार्गों के आस-पास की जगहों पर बहुत राहत सामग्री पहले ही पहुंच चुकी है, मगर अंदरूनी गांवों को अभी भी उचित आवश्यकता की चीजें नहीं प्राप्त हो पा रही हैं। सोनू (Sonu Sood) और उनकी टीम इन अंदरूनी गांवों तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रही है। पूरे इलाके के 1000 से ज्यादा घरों को ये राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी तथा राहत सामग्री के साथ दूसरा ट्रक 4 दिनों में गांवों तक पहुंच जाएगा।