नई दिल्ली: बॉलीवुड जगत के मशहूर सुपरस्टार और जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद ने जो बोला वो करके दिखाया। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में प्रथम ऑक्सीजन प्लांट लग गया है। जिसके लिए पूरा सेटअप सोनू सूद ने उपलब्ध करवाया है।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
कुछ माह पूर्व देश में कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन की इतनी कमी हो गई थी कि एक-एक सिलेंडर से कई रोगियों को ऑक्सीजन दी गई तथा हजारों व्यक्तियों ने समय पर ऑक्सीजन न प्राप्त हो पाने के कारण दम तोड़ दिया था।
वही नेल्लोर के ऑक्सीजन प्लांट में जैसे ही सिलेंडरों से भरे ट्रक पहुंचे वहां के जनता का उत्साह देखने लायक था। ट्रक पर सोनू सूद की तस्वीर लगी थी तथा ट्रक रवाना होते समय लोगों ने खूब आतिशबाजी की। सोनू सूद की तस्वीर ईश्वर की तस्वीर की भांति लगाकर उसकी पूजा की गई। सोनू सूद फाउंडेशन की तस्वीर लगाकर जनता और चिकित्सकों ने सोनू का आभार व्यक्त किया।
वही दक्षिण भारत में जिस प्रकार से स्टार्स की फैन फॉलोइंग और उनकी दीवानगी देखी जाती है। ठीक वैसा ही जनता ने सोनू के लिए किया। उनके सम्मान में वहां के लोगों ने बाइक रैली भी निकाली। जिसमें उनका उत्साह देखने लायक था। लोग सड़कों पर निकल आए तथा उन्होंने सोनू सूद की जयजयकार के अतिरिक्त देशभक्ति के नारे भी लगाए। सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा किया है। देश में कोरोना की दूसरी वेव के पश्चात् सोनू सूद ने ऑक्सीजन प्रदान कराने की घोषणा की थी। उन्होंने कोरोना के लिए जीवनरक्षक दवाएं भी प्रदान करवाई थीं। और जितना हो सका सोनू ने लोगों की सहायता की।