नई दिल्ली: देशभर में मदर्स डे मनाया गया। इस मौके पर आम से लेकर खास तक, सभी ने अपनी मांओं का याद किया और उनसे जुड़ी खास बातें भी बताईं। इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। बहुत से बॉलीवुड सितारों ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को याद किया और उन्होंने लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट भी साझा किया।
पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट
आपको बता दें, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को याद किया है। अभिनेता के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह अक्सर अपने माता-पिता को सोशल मीडिया पर याद करते रहते हैं। मदर्स डे के मौके पर सोनू सूद ने मां सरोज सूद को याद किया और उनके लिए एक भावुक पोस्ट भी साझा किया है। अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है।
इस वीडियो में सोनू सूद की मां की कई तस्वीरें नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो में अभिनेता के वह नोट में दिखाई दे रहे हैं जो उन्होंने अपनी मां के लिए लिखे हैं। सोनू सूद की मां के इस वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म ‘तारे जमीं पर’ का गाना ‘मां’ बजता हुआ सुनाई दे रहा है। वहीं वीडियो की शुरुआत में लिखा है, ‘खुद पर यकीन करने के लिए आप हमेशा मुझे मजबूती देती हैं।’
मां
pic.twitter.com/blUEEh8N8h — sonu sood (@SonuSood) May 9, 2021
पढ़ें :- चिकनगुनिया से जूझ रही Samantha Ruth Prabhu जिम में पसीना बहाती आई नजर, देखें वीडियो
भावुक कर देने वाले मां के इस वीडियो के साथ सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मां’। सोशल मीडिया पर मां को समर्पित सोनू सूद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के फैंस और कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि सोनू सूद गरीब और परेशान लोगों की मदद करने की वजह से भी चर्चा में रहते हैं।