मुंबई: एक्टर सोनू सूद को जो शोहरत सिनेमा जगत से नहीं मिल पाई वो उन्हें उनके नेक कामों ने दिला दी। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके मसीहा के तौर पर उभरे सोनू सूद ने मदद का सिलसिला जारी रखा है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, उनके पास रोजाना लाखों की तादात में मदद के लिए अपील आती हैं और उनकी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके। वीर दास का ट्वीट हुआ वायरल सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि टीवी व फिल्म जगत के कलाकारों में भी सोनू के लिए बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट है।
कोविड के इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए जी-जान एक कर रहे सोनू सूद के लिए बॉलीवुड एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने कहा है कि उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए, वीर का ये ट्वीट वायरल हो गया है।
Wrong number. Dial Sonu Sood
https://t.co/X7otTpBPi5 — Vir Das (@thevirdas) May 6, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
सोनू सूद को डायल करो दरअसल वीर दास को कॉम्पलिमेंट करते हुए उनके एक फैन ने ट्वीट किया था कि वीर को 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। जिसके बाद एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, ‘Wrong number. Dial Sonu Sood।’ कॉमेंट बॉक्स में ढेरों फैंस ने वीर दास के इस विचार की तारीफ की है और सोनू को पीएम बनाए जाने की बात पर अपना मत दिया है।