South Africa:दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक बार में कुछ लोगों ने घूस कर अचानक फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं गंभीर व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।
पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'
बताया जा रहा है कि यह घटना जोहानिसबर्ग के सोवेटो टाउनशिप में स्थित बार में हुई है। शनिवार देर रात एक मिनीबस टैक्सी में सवार होकर आए कुछ अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद से मौके पर 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद कुछ परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करया और केस की छान बिन कर रहे हैं।